Monday, July 13, 2009

दरवाजे पर तिरंगे में बी पी एल ,परिवार ( बिलो पावर्टी लाइन )का ठप्पा - दृश्य सोनीपत , हरियाणा के एक गाँव से


इस तस्वीर को गौर से देखें .जिला सोनीपत , हरियाणा के इस गाँव में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले (बी पी एल) हर घर की चौन्खट पर यह ठप्पा लगा हुआ है . इस का प्रारूप देने वाले का सौन्दर्य बोध तो देखें , इसे तिरंगें में बनाया गया है .
यह ठप्पा गरीब और गरीबी की पहचान को आसन बनाता है या के गरीब और गरीबी को दागदार करता है ?
मैं कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुँच पाया शायद आप पहुँच जाएँ. 

1 comment:

Anonymous said...

खूबसूरत तस्वीरें हैं।
हिन्दी ब्लॉग नेटवर्क पर अपना ब्लॉग बनायें और अपने उत्कृष्ट लेखों की कीमत वसूल करें। आप अपना मौजूदा ब्लॉग वहां इम्पोर्ट कर सकते हैं।