Thursday, March 12, 2009

पटना शहर की मुख्य सड़क "चौक" - इसवी सन 1814, सीता राम की कलाकृति

क्या आपको भी पटना शहर समृद्ध दिख रहा है ?

आज से करीब दो सौ साल पहले पटना सिटी चौक ऐसा दिखता था .इस चित्र में चौक से मंदिर ,मस्जिद और दुकानों का खूबसूरत नज़ारा मिलता है .चौडी और साफ़ सुथरी सड़क पर हाथी, बैलगाडी और छकडा की गरिमामय उपस्थिति को कलाकार ने चित्रित किया है.

कलाकार सीता राम की वाटर कलर में 1814 में बनायी गयी पेंटिंग .

साभार - ब्रिटिश लाइब्रेरी ,लन्दन 

No comments: