Sunday, March 1, 2009

वीरेन्द्र की कविता - समाचार

वीरेन्द्र की कविता - समाचार
मित्र कौशल,
आज मैंने भी एक कविता लिख डाली. सोचा कि कर ही लूं मन की मुराद पूरी. क्या पता फिर पूरी हो न हो. तो मित्र, कविता के क्षेत्र में एक और घुसपैठ.

समाचार
कमरे में पड़ा अखबार
कोई खबर शायद दमदार
मिल जाये
यही सोचकर उठाता हूँ.
टाईम्स ऑफ़ इंडिया के
पहले पृष्ठ
पर दाहिनेवाले कालम में
सबसे
नीचे एक खबर दबी थी
"सर्दी से पांच मरे, उत्तर बिहार में".
तभीमेरी आँखों में
छतरबलि मास्टर के
टेबुल पर
स्टैंड के सहारे
टिका ग्लोब घूम जाता है.

ग्लोब में दर्ज है
वायुदाब की pattiyaan
dhruvo की स्थितियां
समुद्र से पठार की दूरी
और
इलाहाबाद और लन्दन का तापान्तर.
भौगोलिक स्थिति
कुछ और साफ हो
इसलिए करता हूँ
भूगोल में गणित का प्रयोग.
गणित फल
सिद्ध नहीं करता
की उत्तर बिहार
ध्रुवीय प्रदेश में है.
फिर शीत से मौत उतर बिहार में क्यों ?
(आप ही बताइए ? )

1 comment:

Udan Tashtari said...

क्या बतायें पर कविता उम्दा रच डाली. सही रही घुसपैठ.